राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: महिला की हत्या के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध, दुष्कर्म नहीं कर पाया तो कर दी हत्या - बाल अपचारी निरुद्ध

जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में मजदूर महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी चौकीदार बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

women murder case, बाल अपचारी निरुद्ध, Jaipur Crime News
जयपुर में महिला की हत्या के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध

By

Published : May 17, 2021, 6:39 AM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लकड़ी लेने आई मजदूर महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में आरोपी चौकीदार बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. आरोप है कि उसने महिला को अकेला देखकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. दुष्कर्म नहीं कर पाया तो महिला के सिर पर वार करके हत्या कर दी.

पढ़ें:राजस्थान में समाचार पत्र वितरकों के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाने वालों की ट्रेसिंग में जुटी पुलिस

मामले में बताया जा रहा है कि शाम के समय महिला फैक्ट्री में लकड़ी लेने गई थी. इस दौरान ड्यूटी कर रहे नाबालिग चौकीदार ने महिला को अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया और इस दौरान जबरदस्ती करने पर महिला से काफी संघर्ष भी हुआ और दुष्कर्म में नाकाम होने पर हत्या कर डाली. मृतक महिला के पति की रिपोर्ट पर सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मौका मुआयना किया तो चौकीदार फरार पाया गया. इसके बाद पुलिस को चौकीदार पर ही संदेह हुआ. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने मौके पर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. आरोपी को पुलिस ने निरुद्ध किया है.

पुलिस के मुताबिक टोंक जिले में रहने वाली महिला अपने पति के साथ जयपुर में किराए का कमरा लेकर रहती थी और सीतापुरा में बिजली के मीटर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी. महिला का पति एक जवाहरात फैक्ट्री में काम करता है. 14 मई को ईद के दिन फैक्ट्री की छुट्टी होने से उसका पति घर पर ही था और वो काम करने के लिए फैक्ट्री चली गई थी. रोजाना महिला शाम को 6 बजे तक लकड़िया लेकर घर लौट आती थी, लेकिन ईद की रात को 9 बजे तक घर पर नहीं लौटी तो महिला के पति ने सांगानेर सदर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. थाने पर पुलिस ने महिला के पति को एक शव की फोटो दिखाई. महिला के पति ने शव की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की. पुलिस ने फैक्ट्री में एक महिला का शव मिलने की सूचना पर शव को बरामद किया था. महिला के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए थे. पहचान नहीं होने पर सांगानेर सदर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था, लेकिन महिला के पति द्वारा महिला की पहचान करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें:जयपुर: खुद को पुलिसकर्मी बताकर ये 3 करते थे अवैध वसूली, कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के पति ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 14 मई की शाम से गायब होने वाले चौकीदार की तलाश की. पुलिस ने चौकीदार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि महिला को अकेला देखकर नियत बिगड़ गई, उसने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने खुद की इज्जत बचाने के लिए संघर्ष किया. इसके बाद गुस्साए चौकीदार ने महिला के सिर पर भारी वस्तु से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी. इसके बाद घबराकर चौकीदार मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चौकीदार पर संदेह होना जताया और हत्या के आरोप में निरुद्ध कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details