जयपुर. राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ई-रिक्शा में सवारियों का कीमती सामान और नकदी चुराने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गुजरात की पांच शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया (Police arrested five vicious women) है.
संजय सर्किल थानाधिकारी सफीक खान ने बताया कि सभी आरोपी महिलाएं चंद्रिका, रेखा, वसन, पिंकी और अंजना उर्फ़ अंजू अहमदाबाद, गुजरात की रहने वाली हैं जोकि जयपुर शहर में रेलवे स्टेशन के आस-पास झुग्गी झोपड़ियों में रहती हैं. घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को भिवाड़ी निवासी एक व्यक्ति हाजी कॉलोनी से सामान खरीद कर ई-रिक्शा से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था. इस दौरान महिलाओं की गैंग ई-रिक्शा में सवार हो गई और व्यक्ति का ध्यान बंटाकर गिरोह की एक महिला व्यक्ति के बैग में हाथ डाल कर सामान निकालने लगी. इसी दौरान व्यक्ति की नजर महिला पर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया.
पढे़ें:Police Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख के जेवर चोरी मामले में दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
महिलाएं ई-रिक्शा में घूमकर वारदातों को अंजाम देती हैं: जब ई-रिक्शा में सवार गैंग की अन्य महिलाएं वहां से जाने लगी तो राहगीरों की मदद से सभी महिलाओं को घेर कर मौके पर रोका गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरोह की पांचों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिलाएं दिन भर ई-रिक्शा में घूम कर शहर के अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम देती हैं.
ई-रिक्शा चालक से पूछताछ कर रही पुलिस: थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ कर रही है और प्रकरण में उसकी भूमिका उजागर होने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी महिलाएं ई-रिक्शा में सवार होने वाली अन्य महिलाओं के बैग और पर्स में चीरा लगाकर नकदी और जेवरात चुराने की भी अनेक वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं. जिनके बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.