राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच पर खिला रहे थे सट्टा, 37 सटोरिए गिरफ्तार

जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान स्टेडियम में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 37 सटोरियों को गिरफ्तार किया (Police Arrested 37 Bookies) है.

Police Action on Bookies in Jaipur
पुलिस की गिरफ्त में सटोरी

By

Published : Oct 15, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 8:43 AM IST

जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शुक्रवार देर रात क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) के दौरान स्टेडियम में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 37 सटोरियों को गिरफ्तार किया (Police Arrested 37 Bookies) है.

ऐसा पहली बार हुआ है जब मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर बैठकर ही इतने बड़े स्तर पर सट्टा खेला जा रहा था. एसएमएस स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में हैदराबाद और गोवा की टीम के बीच मैच चल रहा था और इसी मैच पर सटोरी सट्टा खिला रहे थे. पकड़े गए बदमाश राजस्थान के अलावा हरियाण, दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं.

स्टेडियम से सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ज्योति नगर थाने लाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के पास हैदराबाद और गोवा के मैच का लाखों रुपए का हिसाब मिला है, जबकि इससे पहले के मैचों का करोड़ों रुपए का हिसाब मिला है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें:जयपुर : 7 सटोरियों को किया गिरफ्तार, नगदी सहित लाखों का हिसाब-किताब मिला

लाइव टेलीकास्ट से 30 सेकेंड पहले भाव तय होता: एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि इस संबंध में सीएसटी टीम को सूचना मिली कि एसएमएस स्टेडियम में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में कई सटोरियों बैठे है, जो टीवी पर मैच की लाइव टेलीकास्ट के 30 सेकंड पहले भाव तोल कर सट्टा खिला रहे हैं. ऐसे में सीएसटी, डीएसटी साउथ, ज्योति नगर और विधायकपुरी थाने की टीमों ने करीब 2 घंटे तक रेकी करके सभी आरोपियों को चिन्हित किया और उसके बाद स्टेडियम से 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपियों से ज्योति नगर थाने में पूछताछ कर मामले की तस्दीक कर रही है, साथ ही पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के तार किससे जुड़े हुए थे. पुलिस ने सटोरियों के पास से तकरीबन 50 फोन और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं.

Last Updated : Oct 15, 2022, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details