राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस ने 11 अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 800 पेटी देसी शराब जब्त

जयपुर पुलिस कमिश्ररेट की सीएसटी टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें कमिश्नरेट के 3 थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 800 पेटी देसी शराब और 2 पिकअप गाड़ी जब्त किए है.

जयपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार, Liquor smuggler arrested in Jaipur, ilegal smuggler arrested
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2020, 11:38 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:52 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कमिश्नरेट की तीन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 800 पेटियां जब्त की है.

जयपुर के मानसरोवर, मुहाना और सेज थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करी के उपयोग में ली जा रही पिकअप गाड़ी भी जब्त की है. शराब तस्कर लॉकडाउन की आड़ में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में तस्करी कर रहे थे.

ये पढ़ें:जयपुर: जेडीए में गुटखा-तम्बाकू खाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और आगंतुकों की एंट्री बैन

जानकारी के अनुसार मानसरोवर में 800 पेटियां देसी शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके कब्जे से 2 पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई है. मानसरोवर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में आरोपी सूरज प्रकाश, किशन, पवन और भोलू को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से देसी शराब की पेटियां और पिकअप गाड़ी बरामद की गई है.

वहीं मुहाना और सेज थाने में शराब माफियाओं के खिलाफ 7 मामले दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुहाना थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में आरोपी रवि खटीक, विमल खटीक और शंकरलाल को गिरफ्तार किया है. सेज थाना पुलिस ने आरोपी मेवाराम, जीवन सिंह, हरिनारायण यादव और सूरज करण को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.

ये पढ़ें:जयपुर: लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए, सुपुर्दगी को लेकर आमजन परेशान

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कई दिनों से अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मानसरोवर थाने में अवैध देसी शराब की 800 पेटियों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिकअप जब्त की है. सेज थाना इलाके में 4 मामले दर्ज कर 4 आरोपी गिरफ्तार किये गए है. मुहाना थाने में 3 मामले दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के कब्जे से भी काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details