जयपुर.पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर रामा श्यामा का दौर जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को पेयजल और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, कवि कुमार विश्वास और उनकी पत्नी व राजस्थान लोक सेवा आयोग की सचिव मंजू शर्मा ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को दिवाली की बधाई दी.
पढे़ं:Special : बिना बैकलॉग गुर्जर आंदोलन क्यों हुआ खत्म ?
मंजू शर्मा हाल ही में आरपीएससी (RPSC) की सचिव नियुक्त की गई हैं. वो अपने मनोनयन के बाद पहली बार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंची. ऐसे में इसे शिष्टाचार भेंट के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, मंत्री बीडी कल्ला ने कलराज मिश्र से मिलकर उन्हें दिवाली की बधाइयां दी.
गौरतलब है कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते दिवाली पर रामा श्यामा का दौर जरूर चला, लेकिन आमजन और विशिष्ट लोगों ने भी रामा श्यामा और शुभकामनाओं का यह दौर सोशल मीडिया के जरिए और फोन के जरिए ही निभाया. वहीं, राजभवन ने भी इस बार कुछ एक विशिष्ट लोग ही राज्यपाल से रामा श्यामा करने पहुंचे, क्योंकि राज्यपाल कलराज मिश्र ने आमजन से अपील की थी कि इस दिवाली सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और कोरोना एडवाइजरी को ध्यान में रखकर ही इस त्योहार मनाएं.
बीडी कल्ला ने कलराज मिश्र को दी दिवाली की शुभकामनाएं मंजू शर्मा के नाम पर हुआ था हंगामा...
मंजू शर्मा को जब आरपीएससी का सचिव नियुक्त किया गया तो राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर काफी विवाद हुआ. बताया गया कि कांग्रेस ने यह फैसला प्रियंका गांधी के कहने पर लिया. कांग्रेस आलाकमान कुमार विश्वास में भविष्य की संभावनाएं तलाश रही है. बता दें कि कुमार विश्वास कांग्रेस की खुलकर आलोचना करते रहे हैं और 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव भी लड़ा था.