जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के मद्देनजर 20 मई को सुबह 11 बजे राजस्थान के 5 जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के बीकानेर,पाली, उदयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर के कलेक्टर शामिल होंगे. राज्य के गृह विभाग के आदेश पर पांचों जिलों के कलेक्टर ने तैयारियां पूरी कर ली है.
पढ़ें:धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन, CM गहलोत ने जताया दुख
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला कलेक्टर्स से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए निर्णयों की जानकारी लेंगे. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे. राज्य के गृह विभाग ग्रुप-7 की ओर से मीटिंग में शामिल होने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य सचिव कोरोना मामले पर प्रजेंटेशन देंगे.
पढ़ें:'तौकते' का हिल स्टेशन माउंट आबू में कहर, कई पेड़ हुए धाराशायी, बिजली के पोल टूटे
जिला कलेक्टर प्रधानमंत्री को देंगे जानकारी
प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलेक्टर कोविड-19 के चलते राज्य सरकार की ओर से लिए गए निर्णय की जानकारी देंगे. पांचों जिलों के कलेक्टर राज्य में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं और खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने जो निर्णय लिए हैं, उनसे भी प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे. प्रदेश के कितने लोगों को कोरोना वैक्सीन लग गई है और अभी कितने को लगना बाकी है, इसकी जानकारी से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाएगा.
46 जिलों के डीएम के साथ किया था सवांद
कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को देश के 46 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि हर जिले की अपनी अलग चुनौतियां हैं, अगर आपका जिला जीतता है तो देश जीतता है. गांव-गांव में ये संदेश जाना चाहिए कि वो अपने गांव को कोरोना मुक्त रखें. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी डीएम गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस रखें. लॉकडॉउन में खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए.