जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सोमवार से कोरोना के गंभीर रोगियों की प्लाज्मा थेरेपी और गैर कोविड-19 मरीजों का टेलीमेडिसिन के माध्यम से इलाज शुरू हो जाएगा. ये जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दी. पत्रकारों से रूबरू हुए गहलोत ने कहा कि कोरोना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए राजस्थान ने अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने का काम तेज कर दिया है ताकि भविष्य में हम किसी भी संकट का सफलतापूर्वक सामना कर सके.
गहलोत ने बताया कि आईसीएमआर ने एसएमएस अस्पताल को प्लाज्मा थेरेपी से उपचार की इजाजत दे दी है. उनके अनुसार कोरोना के कारण किसी भी गैर कोविड-19 को उपचार के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सोमवार से चरणबद्ध रूप से एक वेब पोर्टल के जरिए टेली कंसल्टेंसी सेवा की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि इसके पहले चरण में 30 चिकित्सकों के माध्यम से रोगियों को परामर्श दिया जाएगा. इसके लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है.
लॉक डाउन नियम तोड़ने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना...