जयपुर. 11 जून को दिल्ली गए सचिन पायलट बुधवार वापस जयपुर लौट आए हैं. जयपुर पहुंचते ही सचिन पायलट के निवास पर विधायक इंद्राज गुर्जर ने मुलाकात की. इस दौरान विधायक इंद्राज गुर्जर ने बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव के पायलट कैंप के विधायकों को गद्दार कहने पर करारा जवाब दिया.
इंद्राज गुर्जर ने कहा कि वह किन लोगों को गद्दार कह रहे हैं, जिनकी पीढ़ियां कांग्रेस में सेवा करती रही है, जो खुद एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते हैं वह हमें गद्दार कह रहे हैं, ऐसे लोगों को अपनी जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए.
विधायक संदीप यादव पर बरसे इंद्राज गुर्जर गुर्जर ने कहा कि आरोप वह व्यक्ति लगा रहा है जिन्होंने अपनी पार्टी से गद्दारी की. यादव पहले भाजपा में थे पद लिए, भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो बसपा में चले गए और फिर बसपा से गद्दारी करके वह कांग्रेस में शामिल हो गए. हम लोग कांग्रेस पार्टी में थे और आगे भी रहेंगे, लेकिन संदीप यादव का भरोसा नहीं है कि वह अगला चुनाव कौन सी पार्टी से लड़ेंगे, ऐसे नेताओं को ध्यान रखना चाहिए कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःRajasthan Political Crisis: दिल्ली दरबार में 5 दिन बैठे रहे पायलट...फिर भी झोली रही खाली...ना राहुल मिले ना प्रियंका!
वहीं, सचिन पायलट से मुलाकात करके लौटे विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि अभी सचिन पायलट ने कोई मीटिंग नहीं बुलाई है, यह एक सामान्य मुलाकात थी जो वह सचिन पायलट से करके आए हैं.