राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, अब बिना मास्क के नहीं मिलेगा Diesel-Petrol - petrol pump dealers association

कोरोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर सावधानियां बरत रही हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही सिर्फ जरूरी सेवाओं में काम करने वाले लोगों को ही घर से बाहर निकलने की परमिशन है.

jaipur news  petrol pump dealers association  diesel petrol will not be available
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

By

Published : Apr 19, 2020, 6:40 PM IST

विद्याधर नगर (जयपुर). राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने 18 अप्रैल से सभी पेट्रोल पंप संचालक को एक नई मुहिम की शुरुआत करने को कहा था. इसके तहत वाहन उन चालकों को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके मुंह पर मास्क लगा होगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि राजधानी जयपुर समेत सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

हम सब को एक दूसरे की जान की सुरक्षा करनी है और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को कम करनी है. ऐसे में हमें सावधानियां रखनी पड़ेगी तभी हम इस बीमारी से जीत सकते हैं. इसी बीच विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर इसका असर देखने को मिला, जो लोग बिना मास्क के पेट्रोल और डीजल लेने आए उन्हें पेट्रोल व डीजल डालने से मना कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंःसोमवार से खुलेंगे आवासन मंडल के सभी कार्यालय: राज्य सरकार

पेट्रोल पंप संचालक राम सिंह का कहना है कि हम सबको इस तरह के प्रयास करने होंगे, जिससे कि कोरोना महामारी बीमारी को रोका जा सके. सभी वाहन चालकों से अपील की गई है. वह वाहन चालक जब भी पेट्रोल पंपों पर जाएं मास्क पहन कर ही जाएं. इससे आप खुद को कोरोना बीमारी से बच सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते हैं.

गौरतलब है कि अभी तक पेट्रोल पंप संचालक बिना मास्क वाले वाहन चालकों को भी पेट्रोल-डीजल दे देते थे. लेकिन जब से पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के द्वारा लिए गए फैसले के बाद अब कोई भी पेट्रोल पंप संचालक बिना मास्क वाले वाहन चालकों को डीजल पेट्रोल नहीं देंगे. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों से अपील की गई जो लोग मास्क नहीं पहने होंगे उन्हें पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाए. लोगों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए यह व्यवस्था की गई है. आप सभी इसमें हमारा सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details