जयपुर. पिछले काफी समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत देखने को मिली है. बता दें, रविवार को पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 15 पैसे सस्ता हुआ.
पढ़ें- सीसे युक्त पेट्रोल के दिन गए लेकिन सीसे का प्रदूषण लंबे वक्त तक रह सकता है
तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की है. पेट्रोल के दाम में 14 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और इसकी कीमत 108.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई. इसी तरह से डीजल के दाम भी 15 पैसे कम हुए और डीजल की कीमत 97.76 रुपये पहुंच गई है.
देश की जनता काफी समय से महंगाई की मार को झेल रही है. 3 दिन पहले ही घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है. लगातार महंगाई बढ़ने से जनता परेशान हो रही है. रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली कमी कर जनता को राहत देने का प्रयास किया गया है.