राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी : पेट्रोल 35 और डीजल 32 पैसे महंगा, जानें आज की नई दरें...

पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लगातार दोनों ईंधनों के भाव कभी उतर तो कभी चढ़ रहे हैं. हालांकि, बीते दिन गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी का मानो दम निकाल दिया था. वहीं शुक्रवार को 11वें दिन पेट्रोल के दाम 35 पैसे और डीजल के दाम 32 पैसे बढ़े हैं.

petrol diesel price hike  petrol price in Ajmer  petrol price rate list 19 February 2021  तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी  पेट्रोल और डीजल का रेट  जयपुर न्यूज  राजस्थान में तेल की कीमत  पेट्रोल और डीजल का रेट  jaipur news  rajasthan news
तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

By

Published : Feb 19, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:50 AM IST

जयपुर.राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है, जिसके बाद हर दिन तेल की कीमतें नई ऊंचाइयां छू रही हैं.

शुक्रवार को राजस्थान में पेट्रोल पर 35 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 96.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.04 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. इसके अलावा राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक दर्ज किए गए हैं. माना जा रहा है कि यदि इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा दर्ज किया गया तो राजस्थान के अन्य जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर के करीब पहुंच जाएंगे. बीते 5 दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल पर करीब 1 प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें:थर्ड ग्रेड टीचर, काम फर्स्ट ग्रेड: जब स्कूल देख DC ने कहा, 'बहुत बढ़िया लवानिया साहब, काश मैं छोटा होता और आपके स्कूल में पढ़ता'

बीते कुछ दिनों के दाम (जयपुर)

  • 11 फरवरी- पेट्रोल पर 27 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की बढ़ोतरी, पेट्रोल के दाम 94.25 और डीजल के दाम- 86.27
  • 12 फरवरी- पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 38 पैसे की बढ़ोतरी, पेट्रोल के दाम 94.55 और डीजल के दाम 86.65
  • 13 फरवरी- पेट्रोल पर 31 पैसे और डीजल पर 39 पैसे की बढ़ोतरी, पेट्रोल के दाम 94.86 और डीजल के दाम 87.04
  • 14 फरवरी- पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 34 पैसे महंगा, पेट्रोल के दाम 95.17 और डीजल के दाम 87.38
  • 15 फरवरी- पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा, पेट्रोल के दाम 95.44 और डीजल के दाम 87.69
  • 16 फरवरी को पेट्रोल के दाम 95.75 और डीजल 88.07 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया
  • 17 फरवरी को पेट्रोल 96.01 और डीजल 88.34 रुपए प्रति लीटर रहा
  • 18 फरवरी को पेट्रोल के दाम 96.37 और डीजल के दाम 88.69 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए

यह भी पढ़ें:State GST का खुलासा: प्रदेश में फर्जी बिल के जरिए 61 करोड़ का हुआ फर्जीवाड़ा

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. जहां डीजल 35 और पेट्रोल 32 पैसे महंगा हुआ है. वहीं डीजल के दाम अब 89.04 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 96.69 रुपए प्रति लीटर हो गए. श्रीगंगानगर में पेट्रोल के भाव में लगातार बढ़ोतरी जारी है. वहां पेट्रोल 39 पैसे फिर महंगा हुआ है. श्रीगंगानगर में अब रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल 101.01 रुपए प्रति लीटर हो गया.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details