राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल महंगा होने से दोहरी मार, सब्जियों के बढ़े दाम भी डाल रहे जेब पर मार

पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 15 दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आमजन से जुड़ी जरूरत की वस्तुओं पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. क्योंकि, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर आमजन के उपयोग में आने वाली जरूरतमंद वस्तुओं को भी महंगा कर रहा है. इसका असर अब सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसके बाद सब्जियों के दाम धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं.

जयपुर समाचार, Jaipur news
तेल की कीमतों का असर अब सब्जियों पर भी

By

Published : Jun 28, 2020, 4:36 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब डीजल के दामों में हो रही बेहताशा वृद्धि हर जरूरत की चीजों पर अपना असर दिखा रही हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम इस कदर बढ़ रहे है कि इसका असर अब आमजन के जरूरत की चीजों पर भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते अब जरूरत की वस्तुओं को भी महंगा कर रहा है, जिसका असर अब सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा है, जिससे सब्जियों की कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया है.

तेल की कीमतों का असर अब सब्जियों पर भी

मुहाना सब्जी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि तेल की बढ़ती कीमतों से आमजन के घर का बजट गड़बड़ा गया है. वहीं, अब इसके असर के चलते सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. मौजूदा समय में पेट्रोल के दाम करीब 87 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 81 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं.

पढ़ें-जयपुर : पहाड़ी पर चढ़ी महिला को किया गया रेस्क्यू, पूछताछ में जुटी पुलिस

मुहाना मंडी के थोक भाव

सब्जी दाम (अब) दाम (पहले)
टमाटर 22 से 30 रुपए प्रति किलो 3 से 4 रुपए प्रति किलो
लौकी 8 से 10 रुपए प्रति किलो 3 से 5 रुपए प्रति किलो
अरवी 22 से 25 रुपए प्रति किलो 10 से 15 रुपए प्रति किलो
टिंडे 20 से 25 रुपए प्रति किलो 10 से 15 रुपए प्रति किलो
मिर्च 12 से 15 रुपए प्रति किलो 3 से 5 रुपए प्रति किलो
खीरा 10 रुपए प्रति किलो 5 रुपए प्रति किलो
ग्वार फली 15 से 20 रुपए प्रति किलो 10 रुपए प्रति किलो
अदरक 65 से 70 रुपए प्रति किलो 45 से 50 रुपए प्रति किलो
धनिया 40 से 50 रुपए प्रति किलो 20 से 25 रुपए प्रति किलो
पुदीना 10 से 15 रुपए प्रति किलो 10 रुपए प्रति किलो
प्याज 5 से 10 रुपए प्रति किलो 15 से 20 रुपए प्रति किलो
आलू 14 से 16 रुपए प्रति किलो 20 से 25 रुपए प्रति किलो

दरअसल, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा बढ़ गया है. ऐसे में इसका सीधा तौर पर असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान इन सब्जियों के दाम जहां 5 से 10 रुपए किलो थे, उनके दाम लगभग दोगुने हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details