राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे लक्ष्य से दोगुने भाजपा सदस्य : कालीचरण सराफ - कालीचरण सराफ

पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं वर्तमान में मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में चंद्रशेखर पार्क में ओपन जिम का उद्धघाटन किया. वहीं गुरु गोविंद सिंह पार्क में पौधारोपण भी किया. इस दौरान सराफ ने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया.

मालीवय नगर क्षेत्र से विधायक कालीचरण सराफ

By

Published : Jul 28, 2019, 10:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश में इन दिनों भाजपा ने सदस्यता अभियान चला रखा है. जिसके तहत कार्यकर्ता से लेकर जनप्रतिनिधि तक अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ ने राजापार्क स्थित चंद्रशेखर पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया. ओपन जिम का उद्घाटन कर सराफ ने व्यायाम भी किया और वहां मौजूद लोगों को भाजपा का सदस्य भी बनाया.

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे लक्ष्य से दोगुने भाजपा सदस्य : कालीचरण सराफ

इस दौरान सराफ ने कहा कि हर बूथ पर भाजपा ने 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. लेकिन मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में हर बूथ पर 200 सदस्य बनाए जाएंगे और जल्द ही यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. सराफ ने अपने ही विधानसभा क्षेत्र में स्थित गुरु गोविंद सिंह पार्क में पौधारोपण भी किया और वहां मौजूद लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया.

किशोरी से गैंगरेप और पुलिस कांस्टेबल की हत्या पर भाजपा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

कालीचरण सराफ ने कहा कि जयपुर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में से मालवीय नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा ओपन जिम है. सराफ ने कहा कि चुनाव के दौरान ही नहीं भाजपा का कार्यकर्ता पूरे 5 साल सक्रिय रहता है. इसी का नतीजा है कि चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या फिर निगम के चुनाव भाजपा हमेशा जीतती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details