राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

राजधानी जयपुर के बनीपार्क क्षेत्र में स्वामी बस्ती में पानी की किल्लत से परेशान लोग आक्रोशित हो गए. और बस्ती के बाहर सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया.

लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

By

Published : May 3, 2019, 5:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है. वैसे-वैसे पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है. जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जलदाय विभाग पानी की किल्लत नहीं होने के लाख दावे करता है. इसके बावजूद लोगों के घरों में कई दिनों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. और कहीं-कहीं कम प्रेशर से पानी की आपूर्ति हो रही है. राजधानी के बनीपार्क क्षेत्र में स्वामी बस्ती में पानी की किल्लत से परेशान लोग आक्रोशित हो गए. और बस्ती के बाहर सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया.

स्वामी बस्ती की निवासी महिला ने बताया कि कम प्रेशर से पानी आने के कारण पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सड़क पार कर दूसरी जगह पानी लेने जाना पड़ रहा है. इस दौरान हादसा होने का डर बना रहता है. वहीं बस्ती के जीतू स्वामी का कहना है कि विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है. इस बार अधिकारियों ने 2 दिन में समस्या समाधान की बात कही है. अगर 2 दिन में समाधान नहीं होता है, तो हमें मजबूरन दूसरा कदम उठाना पड़ेगा.

जयपुर में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

बस्ती वालों ने बताया कि पहले बस्ती में 5 सरकारी नल थे. लेकिन विभाग ने 10 दिन पहले सरकारी नलों के कनेक्शन भी काट दिए. जिसके कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पहले सरकारी नल से पानी की आपूर्ति को जाती थी. बस्ती वालों के द्वारा जाम लगाने के बाद जलदाय विभाग हरकत में आया और एक टैंकर पानी स्वामी बस्ती के लिए भिजवाया. इस पर लोगों का कहना था कि एक टैंकर पानी से पूरी बस्ती में आपूर्ति कैसे होगी, हालांकि कुछ लोगों ने टैंकर से पानी भरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details