जयपुर.राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 मई तक कर्फ्यू लगाया है. इस अवधि को जन अनुशासन पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कर्फ्यू में बाहर निकलने पर पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है, और बेवजह निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जन अनुशासन पखवाड़ा में आमजन परेशान राजधानी जयपुर में कर्फ्यू की वजह से लोग घरों में कैद है और सड़कों पर पुलिस सख्ती बरत रही है. बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. कर्फ्यू को लेकर बातचीत के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी जयपुर के आमेर इलाके की एक कॉलोनी में पहुंची जहां पर कर्फ्यू में होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में लोगों ने बताया. कर्फ्यू को लेकर लोगों ने कहा कि सरकार करना की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है, लेकिन आमजन की परेशानी को भी ध्यान में रखना चाहिए.
पढ़ें:मास्टर की करतूत: 13 साल पहले स्कूल में ही किया था दुष्कर्म, शादी होने के बाद दोबारा किया Rape का प्रयास
जरूरी सामान के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार घर से बाहर रोड पर सामान के लिए जाते हैं तो पुलिस की ओर से कार्रवाई कर दी जाती है. लोग अपने खास रिश्तेदारी के शादी समारोह में भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके साथ ही घर में बर्थडे या अन्य सेलिब्रेशन भी नहीं कर पा रहे. क्योंकि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों के अलावा सभी बाजार बंद है. परचुनी और मेडिकल समेत अन्य आवश्यक दुकानें ही खुली हैं.
बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के चक्कर में कई बार जरूरी काम से निकले लोगों पर भी कार्रवाई हो जाती है. कई लोग बहानेबाजी करके बाहर निकलते हैं. ऐसे में जब लोग जरूरी काम के लिए भी निकलते हैं तो पुलिस उन पर बहानेबाजी मानकर कार्रवाई कर देती है. कई जगह पर राशन का सामान लाने के लिए भी दूर जाना पड़ता है. ऐसे में जगह-जगह पर पुलिस की नाकेबंदी होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लोगों ने बताया कि शादियों का सीजन चल रहा है. खास रिश्तेदारी में जाना जरूरी होता है. लेकिन कर्फ्यू की वजह से नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों ने कहा कि काफी समय से स्कूल बंद हैं. घर में भी पढ़ाई नहीं हो पाती है. ऑनलाइन क्लास में अच्छे से समझ नहीं आता. कर्फ्यू की वजह से घर से बाहर भी नहीं निकल सकते और पार्क में भी नहीं खेल सकते. ऐसे में घर के अंदर ही रहना पड़ रहा है.
जयपुर शहर में दिन में करीब 81 जगह नाकाबंदी की जा रही है, तो वहीं रात में भी नाकाबंदी जारी है. करीब 4000 पुलिसकर्मी गाइडलाइन की पालना में ड्यूटी कर रहे हैं. कर्फ्यू और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा जरूरी काम से निकल रहे लोगों को ही जाने की छूट दी जा रही है. इसके अलावा बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.