जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में महंगाई को लेकर प्रदेशव्यापी धरना दिया गया. धरने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर जमकर (PCC Chief Dotasra Targeted Modi Government) हमला जुबानी हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि देश में महंगाई डायन की तरह डाका डाल रही है और इसके बावजूद भी देश का प्रधानमंत्री केवल जुमलेबाजी में व्यस्त है.
डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रदेश के 25 सांसदों से मिलकर कहते हैं कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार को बदनाम करने की चेष्टा करो और हंगामा करो. लेकिन इससे देश का भला होने वाला नहीं है. राजस्थान में 36 कौम के लोग रहते हैं जो हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को दूर करने, आम आदमी और किसान की आमदनी को बढ़ाने के लिए काम नहीं करती. वह 25 सांसदों के साथ मिलकर राज्य में नए प्रोजेक्ट लेने की बात नहीं करती, बल्कि कभी धर्म के नाम पर तो कभी हिजाब के नाम पर और कभी भगवा टोपी के नाम पर राजनीति करती है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति देश के लिए खतरनाक है. पीसीसी चीफ ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है (Congress Alleged Modi Government) जो देश के प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार से नहीं डरती. कांग्रेस का कार्यकर्ता भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ गांव-ढाणियों में पहुंचेगा और अपनी बात रखेगा.
सचिन पायलट बोले- कांग्रेस को 'आर्थिक आतंक' से लड़ना है तो लानी होगी मेंबरशिप अभियान में तेजी : धरने में पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश में एक तरह का 'आर्थिक आतंक' फैल चुका है. उन्होंने कहा कि जो सरकार महंगाई को लेकर बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई, उसने सत्ता हासिल करने के बाद ऐसी खुली छूट दी कि महंगाई आसमान छू रही है. ऐसा कोई घर, मोहल्ला या प्रदेश नहीं है, जहां लोग पीड़ित नहीं हों. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य सामग्री के भाव आसमान छू रहे हैं, लेकिन दुख की बात है कि भाजपा इसे कम नहीं कर रही.