जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस बीच जयपुर के हरमाड़ा, चित्रकूट, बनीपार्क, करणी विहार, वैशाली नगर, चोमू, सिंधी कैंप, भट्टा बस्ती, रामगंज, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, श्याम नगर, मुहाना, मानसरोवर, शिप्रा पथ, माणक चौक, विद्याधर नगर और शास्त्री नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगा कर्फ्यू
हरमाड़ा थाना इलाके में सीता वाली फाटक के पास अरावली विहार 3 के प्लॉट नंबर 95 से 103 तक और चतरपुरा स्थित छोटू बाबा की ढाणी में कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में विद्युत नगर ए स्थित प्लॉट नंबर 25 और 26 के संपूर्ण क्षेत्र में, मोती नगर स्थित गली नंबर 9 के प्लॉट नंबर 125 तक, विद्युत नगर ए स्थित प्लॉट नंबर ए-391 के संपूर्ण क्षेत्र में, विद्युत नगर ए स्थित प्लॉट नंबर 41 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
बनीपार्क थाना इलाके में शिव मार्ग के अपार्टमेंट रुकमणी गार्डन के क्षेत्र में, हाथी बाबू मार्ग के प्लॉट नंबर डी 41 से 40 तक, इंदिरा कॉलोनी के प्लाट नंबर आई-7, डी-4 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्णी विहार थाना इलाके में राष्ट्रीय नगर पांच्यावाला के प्लॉट नंबर 105 से 110 व सामने की तरफ खाली भूखंड तक और गोविंद विहार कॉलोनी के प्लॉट नंबर 83 से 87 और 79 से 82 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-गुलाबचंद कटारिया का गहलोत पर बड़ा हमला, कहा- मुख्यमंत्री के मन में तो अभी भी षड्यंत्र ही है
वैशाली नगर थाना इलाके में हनुमान नगर स्थित मकान नंबर 147, 148, 149 तक, गिरनार कॉलोनी के मकान नंबर 87ए, 88, 89 तक, प्लॉट नंबर 631, 632, 633, 638, 639, 640, ई-632 के क्षेत्र में, गंगासागर बी कॉलोनी के मकान नंबर सत्य 187 ए, 188, 188 ए, 215, 214 और इनके मध्य की सड़क का क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चोमू थाना इलाके में वार्ड नंबर 17 मालियों की ढाणी में उत्तर दिशा में मंगल चंद सैनी के मकान से दक्षिण दिशा में विनायक कॉलेज तक, ग्राम हाड़ोता के वार्ड नंबर 1 स्थित संडासियों के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
सिंधी कैंप थाना इलाके में जगदीश मारक के प्लॉट नंबर डी-196 और डी-192 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में राम नगर स्थित मकान नंबर 943 से मकान नंबर 950 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. रामगंज थाना इलाके में जोहरी बाजार स्थित एमएसबी का रास्ता पांचवा चौराहा से मकान नंबर 2050 के आसपास के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में नरसिंह कॉलोनी स्थित नरसिंह मार्ग पर मकान नंबर 11 से मकान नंबर 13 व मकान नंबर 1 से 3 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में नेहरू नगर स्थित मकान नंबर ए-84 से मकान नंबर बी-230 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-सुरजेवाला के बयान पर हेमाराम चौधरी का पलटवार, कहा- विधायकों की हताशा दूर करने के लिए दिया ऐसा बयान
श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर के मकान नंबर ए-74 से मकान नंबर ए-77 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में श्री राम विहार के मकान नंबर 82 से मकान नंबर 86 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में मुंड नगर मांगलियावास के मकान नंबर 16 से मकान नंबर 25 तक और मकान नंबर 26 से मकान नंबर 34 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में मोहन नगर के प्लाट नंबर 183 से प्लॉट नंबर 184 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 8 स्थित मकान नंबर 8/61 और जयपुर डेयरी के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 8/84 और राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. माणक चौक थाना इलाके में मकान नंबर 333 गोपाल जी का रास्ता के पश्चिम में चौड़ा रास्ता, उत्तर में त्रिपोलिया बाजार, दक्षिण में गोपाल जी का रास्ता और पूर्व में जोहरी बाजार तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
शास्त्री नगर थाना इलाके में व्यास कॉलोनी में मकान नंबर ई 1-22 से ई 1-110 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.