जयपुर. निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कई स्कूलों में अभिभावक फीस माफ करने को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसके बावजूद भी निजी स्कूल संचालक मानने को तैयार नहीं है. जयपुर के जवाहर सर्किल पर शनिवार को निजी स्कूल के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और लॉकडाउन के 3 महीने की स्कूल फीस माफ करने की मांग की.
निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जवाहर सर्किल पहुंचे और यहां 'नो स्कूल नो फीस' को लेकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और वे फीस देने में असमर्थ हैं. उन्होंने मांग कि बच्चों की 3 महीने की स्कूल की फीस माफ की जाए. साथ ही जो ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही है. उसके भी नॉमिनल चार्ज लिए जाएं. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन से फीस माफ करने के लिए कई बार कहा गया लेकिन स्कूल वालों ने फीस माफ करने की बात तो दूर मिलना भी मुनासिब नहीं समझा.
यह भी पढ़ें.प्रदेश में कोरोना के 1,310 नए मामले आए सामने, अकेले जयपुर से 259, कुल आंकड़ा 69,264
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी अभिभावकों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल रही है. अभिभावकों की यह भी शिकायत थी कि पहले तो स्कूल वालों ने बच्चों को कहा कि मोबाइल, लैपटॉप सभी अच्छी चीजें नहीं है और आज वह खुद ही 6 से 8 घंटे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ा रहे हैं. इसमें स्कूल अपनी तरफ से कोई सुविधा भी नहीं दे रहा है.