राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के गलता वन क्षेत्र में ठंड से कांपता हुआ मिला पैंथर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर शुरू किया इलाज - jaipur galta forest area news

प्रदेश में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. तेज कड़ाके की ठंड पढ़ने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. तेज कड़ाके की ठंड का प्रकोप इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी भारी पड़ रहा है. राजधानी के गलता वन क्षेत्र में एक पैंथर कांपता हुआ देखा गया.

पैंथर सर्दी जयपुर गलता गेट खबर जयपुर लेटेस्ट न्यूज राजस्थान मौसम खबर rajasthan weather news jaipur galta forest area news
पैंथर सर्दी जयपुर गलता गेट खबर जयपुर लेटेस्ट न्यूज राजस्थान मौसम खबर rajasthan weather news jaipur galta forest area news

By

Published : Jan 2, 2020, 3:00 AM IST

जयपुर.प्रदेश में पड़ रही ठंड का असर अब वन्यजीवों पर भी देखने को मिला है. जयपुर के गलता वन क्षेत्र में एक पैंथर तेज कड़ाके की ठंड में कांपता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू कर इलाज शुरू कर दिया है.

ठंड से कांपता हुआ मिला पैंथर

तेज ठंड होने की वजह से गलता वन क्षेत्र में घाट के बालाजी इलाके में बुधवार को एक पैंथर निढ़ाल हालात में नजर आया. आबादी क्षेत्र से लगते हुए जंगल में लोगों ने एक पेड़ के पास सर्दी से कापते पैंथर को देखा. लोगों ने पैंथर को ठंड से ठिठुरते हुए देखा तो वन विभाग को सूचना दी. पैंथर बिल्कुल बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. लोगों ने पैंथर की हालत को देखकर उसके पास आग जलाकर उसे गर्मी देने का प्रयास किया ताकि ठंड से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें- नवजातों को 'निगलता' कोटा का जेके लोन अस्पताल, दो दिन में 9 और बच्चों की मौत ; आंकड़ा पहुंचा 100

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को बीमार हालात में रेस्क्यू किया. पैंथर के खड़े होने की भी हालत नहीं थी. वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचाया. जहां पर पैंथर का इलाज किया जा रहा है. पैंथर को ठंड से बचाने के लिए हीटर के जरिए गर्मी दी जा रही है. साथ ही दवाइयां भी दी जा रही है. वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर की निगरानी में पैंथर का इलाज किया जा रहा है. वन्यजीव चिकित्सक के मुताबिक पैंथर की उम्र करीब एक साल है, जो ठंड की चपेट में आने से बीमार हो गया. पैंथर को स्वस्थ होने के बाद जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details