राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ग्राम पंचायत चुनावः पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार 19 सितंबर को भरेंगे नामांकन पत्र, 20 को होगी जांच

जयपुर में पहले चरण के पंच-सरपंच चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जयपुर जिले में 3 पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए नामांकन लिए जाएंगे.

Gram Panchayat elections in Rajasthan,  Gram Panchayat Election
उम्मीदवार कल भरेंगे नामांकन पत्र

By

Published : Sep 18, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर. जिले में पहले चरण के पंच-सरपंच के लिए चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही 19 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मोर्चा संभाल लिया है. शुक्रवार को 70 रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के दल भवानी निकेतन कॉलेज से रवाना हुए. जयपुर जिले में 3 पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए नामांकन लिए जाएंगे.

उम्मीदवार कल भरेंगे नामांकन पत्र

जयपुर जिले में पहले चरण में आंधी, किशनगढ़ रेनवाल और फागी में चुनाव होंगे. इसके लिए जयपुर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पहले चरण के चुनाव 28 सितंबर को होंगे और मतदान कराने के लिए मतदान दलों की रवानगी 27 सितंबर को होगी. मतदान का समय सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक का होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी.

आंधी पंचायत समिति में 26 ग्राम पंचायत

आंधी पंचायत समिति में 26 ग्राम पंचायतें हैं और 250 वार्ड हैं. यहां 129 मतदान केंद्रों पर 89 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. यहां 129 पीठासीन अधिकारी लगाए गए हैं. इसके अलावा 26 रिटर्निंग अधिकारी, 13 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं.

पढ़ें-चुनाव: पहले चरण में 1003 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को भरे जाएंगे नामांकन पत्र

किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति में 24 ग्राम पंचायत

किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति में 24 ग्राम पंचायतें हैं और 238 वार्ड हैं. यहां 134 मतदान केंद्रों पर 93 हजार 251 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. यहां 134 पीठासीन अधिकारी, 24 रिटर्निंग अधिकारी, 12 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

फागी पंचायत समिति में 20 ग्राम पंचायत

फागी पंचायत समिति में 20 ग्राम पंचायतें हैं और यहां 212 वार्ड हैं. फागी पंचायत समिति में 113 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 74 हजार 458 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां 113 पीठासीन अधिकारी, 20 रिटर्निंग अधिकारी 10 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जयपुर जिले की 14 पंचायत समितियों की 361 ग्राम पंचायतों में 4 चरणों में वार्ड पंच और सरपंच के लिए चुनाव होना है.

कल से शुरू होगा नामांकन भरने का काम

पहले चरण में आंधी, किशनगढ़ रेनवाल और फागी पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में वार्डों सरपंच के चुनाव होंगे. नामांकन का काम शनिवार से शुरू होगा. पहले चरण के लिए शनिवार सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 20 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और इसी दिन दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा और योग्य अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी.

2 लाख 57 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट

पहले चरण में 376 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 57 हजार 470 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 34 हजार 489 पुरूष मतदाता और 1 लाख 22 हजार 977 महिला मतदाता हैं. 4 ट्रांसजेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे.

कोरोना पॉजिटिव भी भर सकेगा नामांकन

पंच-सरपंच चुनाव में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी नामांकन पत्र भर सकेगा, लेकिन उसे कम से कम एक दिन पहले इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी. वह सीएमएचओ को सूचित करेंगे. इसके बाद मेडिकल टीम तय करेगी कि वह निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए जा सकता है या नहीं. संक्रमित व्यक्ति की आयु, स्वास्थ्य की स्थिति, संक्रमण का स्तर, उपचार की स्थिति, कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल आदि मापदंड पूरे होने पर ही उसे नामांकन प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details