जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 13 सौ पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर गृह विभाग से फाइल मुख्यमंत्री के मंजूरी के लिए भेजी जा रही है. सरकार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के आधार पर नियमों में संशोधन और शिथिलता कर बिना ट्रेनिंग और उसके उपरांत ली जाने वाली परीक्षा के बिना ही सीधे प्रमोशन देने की तैयारी कर रही है. कोरोना वायरस के चलते इन पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के बाद होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब इस परीक्षा को नहीं लेकर 'आउट ऑफ टर्न प्रमोशन' का तोहफा प्रदेश की गहलोत सरकार देने जा रही है.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने राज्य के गृह विभाग को फाइल भेजकर अनुशंसा की है कि लॉकडाउन के चलते ट्रेनिंग और उसके उपरांत ली जाने वाली परीक्षा संभव नहीं है. गृह विभाग आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के आधार पर पुलिसकर्मियों को पदोन्नति देने की अनुमति प्रदान करें. डीजीपी ने नियमों में संशोधन की अनुशंसा की है. लॉकडाउन के चलते फिलहाल ट्रेनिंग और उसके उपरांत की परीक्षा संभव नहीं है. गृह विभाग फाइल को सीएमओ भेजने की तैयारी कर रहा है. यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हरी झंडी मिल जाती है तो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी. गृह विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है. मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने पर ही पुलिस कर्मियों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा.
ये पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के वैट पर चुप, लेकिन कृषक कल्याण पर विरोध गलत: बीडी कल्ला