जयपुर.प्रदेश में ठंड लगातार अपना असर दिख रही है. ठंड बढ़ने से छोटे बच्चे लगातार मौसमी बीमरियों की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, राजधानी के जेकेलोन अस्पताल में पिछले 25 दिन का ओपीडी आंकड़ा चौंकाने वाला है. जेके लोन अस्पताल में पिछले 25 दिन में ओपीडी का आंकड़ा 30 हजार पार कर गया है.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अब तक का जो आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है, वह चौंकाने वाला है. जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही पिछले कुछ समय से बच्चों में बीमारियों का प्रकोप देखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चे मौसमी बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सबसे अधिक बुखार ,सर्दी जुखाम, रेस्पिरेटरी इंफेक्शन, डायरिया, उल्टी-निमोनिया और अस्थमा से पीड़ित बच्चे अधिक सामने आ रहे हैं.