जयपुर.राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑनलाइन शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट के जरिए आईफोन ऑर्डर करने वाले लोगों को डमी फोन थमाकर असली आईफोन डिब्बों में से बाहर निकाल सस्ती कीमत पर बाजार में बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर फ्लिपकार्ट के मैनेजर संतोष कुमार ने मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने फ्लिपकार्ट की तरफ से ग्राहकों को भेजे जाने वाले आईफोन डिब्बों में से निकालकर उसमें डमी फोन रख ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें:मजिस्ट्रेट के फर्जी दस्तखत से जप्त वाहन छुड़ाने वाला कोर्ट का सहायक कर्मचारी गिरफ्तार
मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप कुमार सोनी ने बताया, डिब्बों में से आईफोन निकालकर उसमें डमी फोन रखने वाली गैंग 55 लाख रुपए की कीमत के 45 से भी अधिक आईफोन चुराए हैं. चोरी हुए आईफोन के ईएमआई नंबर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक पवार तक पहुंची. अभिषेक से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गैंग के दो अन्य सदस्य राहुल सिंह और रमन सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 32 आईफोन भी बरामद किए.