राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

55 लाख की ठगी: ऑनलाइन कंपनी की पैकिंग से मोबाइल निकालकर डमी फोन डिलीवर करने वाला डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार - Fraud

जयपुर में मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. ऑनलाइन शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट के जरिए आईफोन ऑर्डर करने वाले लोगों को डमी फोन थमाकर असली आईफोन डिब्बों में से बाहर निकाल सस्ती कीमत पर बाजार में बेचने वाली गैंग के खिलाफ कार्रवाई की है.

flipkart  iphone  crime news  crime in rajasthan  hindi news  जयपुर पुलिस  फ्लिपकार्ट  धोखाधड़ी  ठगी  ऑनलाइन शॉपिंग  डमी फोन  Dummy phone  shopping online  Cheating  Fraud
डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2021, 4:50 PM IST

जयपुर.राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑनलाइन शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट के जरिए आईफोन ऑर्डर करने वाले लोगों को डमी फोन थमाकर असली आईफोन डिब्बों में से बाहर निकाल सस्ती कीमत पर बाजार में बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है.

डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर फ्लिपकार्ट के मैनेजर संतोष कुमार ने मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने फ्लिपकार्ट की तरफ से ग्राहकों को भेजे जाने वाले आईफोन डिब्बों में से निकालकर उसमें डमी फोन रख ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें:मजिस्ट्रेट के फर्जी दस्तखत से जप्त वाहन छुड़ाने वाला कोर्ट का सहायक कर्मचारी गिरफ्तार

मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप कुमार सोनी ने बताया, डिब्बों में से आईफोन निकालकर उसमें डमी फोन रखने वाली गैंग 55 लाख रुपए की कीमत के 45 से भी अधिक आईफोन चुराए हैं. चोरी हुए आईफोन के ईएमआई नंबर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक पवार तक पहुंची. अभिषेक से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गैंग के दो अन्य सदस्य राहुल सिंह और रमन सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 32 आईफोन भी बरामद किए.

गिरफ्तार आरोपी

यह भी पढ़ें:प्लॉट का फर्जी तरह से इकरारनामा करके बेचा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है, प्रोडक्ट की डिलीवरी करने से पहले ही आरोपी डिब्बे में से आईफोन निकाल लेते और ग्राहक को डिलीवरी करते वक्त डिब्बे में डमी फोन डालकर सौंप देते. डिब्बे में डमी फोन निकलने पर ग्राहक उसे वापस लौटा देता और ऐसे में कंपनी को ग्राहक को दूसरा आईफोन देना पड़ता.

यह भी पढ़ें:23 लाख रुपए की धोखाधड़ी में निजी सोसायटी पर मुकदमा दर्ज

गैंग का सरगना फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक पवार है, जिसने गैंग के साथ मिलकर डिब्बों में से निकाले आईफोन सस्ती दरों पर बाजार में बेचे हैं. फिलहाल, गैंग के सदस्यों से सस्ती दर पर बिना बिल के आईफोन खरीदने वाले लोगों के विरोध भी पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी और उन्हें भी प्रकरण में मुजरिम बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details