राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर से शॉपिंग करने जयपुर आए दंपती के एक लाख रुपये चोरी, मामला हैरान करने वाला है - अजमेर के दंपती से चोरी

राजधानी जयपुर के परकोटा में इन दिनों एक ऐसी गैंग सक्रिय है, जो ई-रिक्शा में बैठकर सफर करने वाले लोगों की जेब या बैग में चीरा लगाकर उसमें रखे आभूषण व नकदी चुराने का काम कर रही है. गैंग अब तक एक दर्जन से भी अधिक वारदातों को अंजाम दे चुकी है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बदमाश काफी दूर हैं.

one lakh rupees stolen
जयपुर में अजमेर के दंपती के एक लाख की चोरी

By

Published : Jul 6, 2021, 9:11 AM IST

जयपुर गैंग के सदस्यों ने सोमवार को अजमेर से खरीदारी करने जयपुर आए एक दंपती को अपना निशाना बनाया और ई-रिक्शा में सफर कर रहे दंपती के पर्स से एक लाख रुपये चुरा लिए. इस संबंध में अजमेर निवासी वर्धमान चंद जैन ने माणक चौक थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्धमान अपनी पत्नी मोनिका जैन के साथ खजाने वालों का रास्ता से ई-रिक्शा में बैठकर पुरोहित जी का कटला बड़ी चौपड़ की तरफ रवाना हुए. इसी दौरान छोटी चौपड़ पर दो महिलाएं और एक बच्चा भी ई-रिक्शा में बैठ गए. उसके बाद जैन दंपती बड़ी चौपड़ पर पुरोहित जी का कटला के बाहर ई-रिक्शा से उतर गए और खरीदारी करने के लिए बाजार के अंदर चले गए.

पढ़ें :चित्तौड़गढ़ में लूट की वारदात: तीन बदमाशों ने एक युवक से लूटे 1.50 लाख रुपए, समूह लोन की किस्त लेकर लौट रहा था फाइनेंसकर्मी

बाजार में खरीदारी करने के बाद जब रुपये देने के लिए मोनिका जैन ने अपना पर्स संभाला तो उसमें रखे हुए एक लाख रुपये गायब मिले. इसके बाद जैन दंपती ने ई-रिक्शा और महिलाओं की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं लगा. जिसके बाद जैन दंपती ने माणक चौक थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और बड़ी चौपड़ व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details