जयपुर.सीएसटी टीम ने सोडाला इलाके में अवैध मादक पदार्थ तस्कर को 8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से स्मैक और 24,710 रुपए स्मैक बिक्री से प्राप्त राशि बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी सोहेल उर्फ शोयब को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है, अवैध मादक पदार्थ स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवा वर्ग और मादक पदार्थ स्मैक का नशा करने वालों को बेचता है. आरोपी से मादक पदार्थ स्मैक के पेडलर और स्रोत के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक, अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. शहर में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर कार्रवाई के लिए सीएसटी टीम को निर्देशित किया गया. पुलिस की टीम ने जयपुर शहर में मादक पदार्थ बेचने वालों की जानकारी एकत्रित की.
यह भी पढ़ें:पुलिस पर फायरिंग करने वाला बजरी माफिया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार
पुलिस की टीम ने सूचना एकत्रित करते हुए सोडाला थाना इलाके में सोडाला पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर सोहेल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक दीपक त्यागी, कांस्टेबल गिरधारी और चालक सतीश की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.