जयपुर.डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक साल 2009 में मस्जिद तोड़ने की अफवाह को लेकर करीब एक हजार से अधिक लोगों ने पुलिस जाब्ता पर पथराव किया था. गलता गेट इलाके में पाड़ा मंडी कट दिल्ली बायपास रोड पर हाईवे जाम लगाकर पुलिस के वाहनों और पुलिस जाब्ता पर पथराव कर दिया. हमले में 30 पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे और एक सीएलजी सदस्य को भी चोट लगी थी.
पथराव के कारण 8 सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. घटनाक्रम के दौरान मौके पर जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे, जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर आरोपियों को चिन्हित करना शुरू किया, और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए. घटना में भुरु कुरैशी, सलीम बैग, मोहम्मद सलीम खान, मोहम्मद जरीफ, मोहम्मद शमीम, शकील, वसीम कुरेशी, मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार कर लिया गया था. शेष आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान पेंडिंग रखा गया था.