जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. इसी के तहत डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने और वर्तमान युग में इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों के लिए आगे आया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बेहतर इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए 380 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाईफाई सुविधा भी उपलब्ध कराई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार रेलवे प्रशासन ने 380 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा प्रदान की है.
380 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा स्टेशनों पर कार्य योजना के तहत फ्री वाई फाई सुविधा प्रदान करने में उत्तर पश्चिम रेलवे भारतीय रेलवे में सबसे पहला जोन भी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल की बात की जाए तो जयपुर मंडल में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 81 स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध कराई. तो दूसरी ओर जोधपुर मंडल पर 106 स्टेशनों और बीकानेर मंडल पर 116 स्टेशनों और अजमेर मंडल मैं 77 रेलवे स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराया.
पढ़ें- CM जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने में रहते हैं व्यस्त, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात : कटारिया
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा का कहना है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रयास यात्रियों को अत्यधिक सुविधाएं प्रदान करना है. वहीं, अभय शर्मा के अनुसार स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा के प्रारंभ होने से यात्रियों को यात्रा करते समय स्टेशनों पर अपने डिजिटल उपकरणों के उपयोग से दिन प्रतिदिन के कार्य सुगमता से कर सके और यात्री स्टेशनों पर लगे फ्री वाई-फाई का भी उपयोग पूर्ण रूप से कर रहे हैं.