राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खतरे की घंटी! प्रवासियों के आने से तेजी से बढ़ी प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, अब तक करीब 1500 प्रवासी संक्रमित

प्रदेश में हर दिन कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है प्रदेश में अब तक 6800 से अधिक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं लेकिन अब दूसरे राज्यों से प्रदेश में आ रहे प्रवासियों मे लगातार पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं प्रदेश के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में आधे मामले अकेले प्रवासियों से जुड़े हुए हैं

jaipur news, जयपुर समाचार
तेजी से बढ़ी प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या

By

Published : May 24, 2020, 5:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश में हर दिन प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में इन प्रवासियों की ओर से कोरोना पॉजिटिव मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में अब तक 1500 से अधिक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, प्रदेश में मौजूदा कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 2900 है.

तेजी से बढ़ी प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या

प्रदेश के डूंगरपुर जिले में अभी तक सबसे अधिक प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार दोपहर तक जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 287 प्रवासी अभी तक डूंगरपुर में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद समेत कई जिलों से भी लगातार प्रवासियों के पॉजिटिव पाए जाने की खबरें आ रही है.

पढ़ें- ACB की सूचना लीक होने से सतर्क हुआ एडिशनल डीसीपी, रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

वहीं, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का भी कहना है कि पिछले कुछ समय से राजस्थान में हालात सामान्य होने लगे थे, लेकिन जो प्रवासी बाहर के राज्यों से आ रहे हैं. उनके चलते एक बार फिर से प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी प्रवासी बाहरी राज्यों से आ रहे हैं, उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है और खुद सीएम अशोक गहलोत इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

आइए नजर डालते हैं इन आंकड़ों पर...

जिला एक्टिव केस प्रवासी कुल पॉजिटिव
अजमेर 64 41 304
अलवर 15 17 45
बांसवाड़ा 18 6 85
बारां 1 0 5
बाड़मेर 81 66 82
भरतपुर 8 20 135
भीलवाड़ा 60 73 112
बीकानेर 38 4 78
चित्तौड़गढ़ 44 3 170
चूरू 41 51 68
दौसा 16 14 42
धौलपुर 19 18 41
डूंगरपुर 310 287 318
श्रीगंगानगर 1 0 1
हनुमानगढ़ 0 1 14
जयपुर 510 11 1761
जैसलमेर 29 28 65
जालोर 139 138 149
झालावाड़ 12 4 59
झुंझुनू 34 37 86
जोधपुर 327 74 1216
करौली 4 1 10
कोटा 75 3 374
नागौर 159 172 308
पाली 223 160 287
प्रतापगढ़ 8 8 12
राजसमंद 86 105 112
सवाई माधोपुर 8 1 17
सीकर 69 68 82
सिरोही 97 87 103
टोंक 1 2 159
उदयपुर 406 51 477

ABOUT THE AUTHOR

...view details