खतरे की घंटी! प्रवासियों के आने से तेजी से बढ़ी प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, अब तक करीब 1500 प्रवासी संक्रमित
प्रदेश में हर दिन कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है प्रदेश में अब तक 6800 से अधिक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं लेकिन अब दूसरे राज्यों से प्रदेश में आ रहे प्रवासियों मे लगातार पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं प्रदेश के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में आधे मामले अकेले प्रवासियों से जुड़े हुए हैं
तेजी से बढ़ी प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या
By
Published : May 24, 2020, 5:28 PM IST
जयपुर.प्रदेश में हर दिन प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में इन प्रवासियों की ओर से कोरोना पॉजिटिव मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में अब तक 1500 से अधिक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, प्रदेश में मौजूदा कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 2900 है.
तेजी से बढ़ी प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या
प्रदेश के डूंगरपुर जिले में अभी तक सबसे अधिक प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार दोपहर तक जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 287 प्रवासी अभी तक डूंगरपुर में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद समेत कई जिलों से भी लगातार प्रवासियों के पॉजिटिव पाए जाने की खबरें आ रही है.
वहीं, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का भी कहना है कि पिछले कुछ समय से राजस्थान में हालात सामान्य होने लगे थे, लेकिन जो प्रवासी बाहर के राज्यों से आ रहे हैं. उनके चलते एक बार फिर से प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी प्रवासी बाहरी राज्यों से आ रहे हैं, उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है और खुद सीएम अशोक गहलोत इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.