जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाएगा. एनएसयूआई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है. इस अवसर पर एनएसयूआई बेरोजगारों की व्यथा को अलग अंदाज में पेश करेगी.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि नरेंद्र मोदी खुद को देश का प्रधान सेवक मानते हैंं और उनके जन्मदिन को प्रदेश भर में एनएसयूआई बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. जयपुर में भी उनका जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रधान सेवक के नेतृत्व में किस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है और युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है, उनकी व्यथा को एक अलग अंदाज में पेश किया जाएगा. बेरोजगारी का संदेश प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा.