राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एनएसयूआई ने मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी का काटा टिकट, रितु बराला अध्यक्ष पद की प्रत्याशी - एबीवीपी ने भी उतारा अपना प्रत्याशी

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसएयूआई ने टिकट की घोषणा कर दी है. एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए सचिन पायलट खेमे से आने वाले मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका का टिकट काट दिया है. एनएसयूआई ने रितु बराला को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. वहीं एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतारा है.

Ritu Barala as NSUI Candidate in RU
रितु बराला अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

By

Published : Aug 18, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 9:11 PM IST

जयपुर.एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के छात्र संघ चुनाव को लेकर रितु बराला को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि सचिन पायलट (Student Union election) खेमे से आने वाले मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल का टिकट काट दिया गया है. जिसके बाद निहारिका जोरवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वहीं एबीवीपी ने भी नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतारा है.

प्रदेश में करीब 2 साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए रितु बराला का नाम (Ritu Barala as NSUI Candidate in RU) घोषित कर दिया है. वहीं, इस पद दावेदार रही मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल का टिकट काट दिया है. टिकट कटने के बाद निहारिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पिछले 5 साल से संघर्ष कर रही हूं और एक आदिवासी लड़की होने के कारण मेरा टिकट काट दिया गया.

छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसएयूआई ने टिकट की घोषणा की...

निहारिका जोरवाल का कहना है कि भले ही मेरा टिकट काट दिया गया हो, लेकिन मेरा संघर्ष जारी रहेगा और मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरूंगी. वहीं छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसयूआई की अध्यक्ष प्रत्याशी रितु बराला का कहना है कि संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया है तो मैं छात्रों के हितों को लेकर काम करूंगी. रितु बराला ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि एक किसान की बेटी को संगठन ने मौका दिया है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में महिलाओं की सुरक्षा मेरी सबसे पहली प्राथमिकता होगी. वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि जातिवाद जैसा मुद्दा नहीं है हमने संगठन और छात्रों की मांग के आधार पर टिकट वितरण किया है.

पढ़ें.Student Union election : जेएनवीयू में दोनों संगठनों ने जाट प्रत्याशी को उतारा मैदान में

कौन है रितु बरालाःरितु बराला इससे पहले भी छात्र संघ चुनाव में एक्टिव रह चुकी हैं. वर्ष 2018 के छात्र संघ चुनाव में महारानी कॉलेज के अध्यक्ष पद पर जीत चुकी हैं. इसके अलावा रितु बराला मौजूदा समय में विश्वविद्यालय के सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट के सेकंड सेमेस्टर की छात्रा हैं.

बागी बिगाड़ सकते हैं समीकरणःराजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले समीकरण बिगाड़ सकते हैं. निहारिका जोरवाल ने भी बागी होकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के लिए जैसे ही रितु बराला का नाम घोषित हुआ, वैसे ही निहारिका जोरवाल के समर्थन में नारे लगने शुरू हो गए. निहारिका के समर्थक धरने पर बैठ गए. हालांकि इसके बाद पुलिस ने थोड़ा बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ा.

पढ़ें. एमडीएस यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों का प्रदर्शन, पीजी दाखिले की प्रक्रिया जारी रखने की मांग

एबीवीपी ने भी उतारा अपना प्रत्याशी: राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने भी अपना प्रत्याशी (ABVP declared candidate) घोषित कर दिया है. एबीवीपी की ओर से नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतारा गया है. मूल रूप से चाकसू के रहने वाले नरेंद्र यादव पिछले कुछ वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया से जुड़े मामले को लेकर बीते दिनों नरेंद्र टंकी पर चढ़ गए थे. नरेंद्र यादव के पिता किसान हैं.

एबीवीपी ने भी उतारा अपना प्रत्याशी

उदयपुर में मतदाताओं की अस्थाई सूची तैयार: प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी है. उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय मे 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर के तहत गुरुवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. इसमें कुल 13766 मतदाताओं की अस्थाई सूची तैयार की गई है. इस पर 20 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि गुरुवार को सभी संगठन महाविद्यालय के अस्थाई मतदाता सूचियां प्राप्त हुई.

Last Updated : Aug 18, 2022, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details