जयपुर. कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत का सामना पूरे प्रदेश को करना पड़ा था. हालात सामान्य होने पर सरकार की ओर से अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी राज्य सरकार की ओर से खरीदे गए थे. बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दानदाताओं की ओर से भी चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे गए थे लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग ने जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क उपलब्ध कराने की शुरुआत (patients will get free oxygen concentrator) की है.
चिकित्सा विभाग की ओर से अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नि:शुल्क घर पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे लेकर जिलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक भी बनाए गए हैं. मामले को लेकर चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रेम सिंह का कहना है कि अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत हो और उसका इलाज घर पर ही चल रहा हो तो उस मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घर पर ही नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा.
पढ़ें.डूंगरपुर: कोरोना मरीजों की जान बचाने जैन समाज आया आगे, चिकित्सा विभाग को दिए 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर