जयपुर.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार जनता को तत्कालिक लाभ देकर वोटों की फसल काटने में माहिर है. इसी के चलते चुनावी क्षेत्र अलवर-धौलपुर और उप चुनाव क्षेत्र धरियावद-वल्लभनगर में बिजली के संकट और पावर कट के बीच भी किसी प्रकार की बिजली की कटौती नहीं की जा रही.
शर्मा ने कहा कि डिस्कॉम ने इस मामले में एक आदेश जारी कर ये व्यवस्था की है, ताकि चुनावी क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को बिजली कटौती से राहत मिल सके और इसका सीधा फायदा मौजूदा कांग्रेस सरकार उठाए. भाजपा प्रवक्ता के अनुसार यह कतई उचित नहीं है कि चुनाव क्षेत्र की जनता को तो राहत दी जाए और शेष राजस्थान की जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़े.