जयपुर. बीते डेढ़ साल से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के तकरीबन 9 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले अब तक देखने को मिले हैं लेकिन मंगलवार को यहां बड़ी राहत देखने को मिली है. पहली बार राजधानी में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.
जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से ही सामने आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को एक बड़ी राहत की खबर देखने को मिली है क्योंकि मंगलवार को जयपुर से संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.