जयपुर. सनातन धर्म में निर्जला एकादशी व्रत को सबसे कठिन व्रतों की श्रेणी में रखा गया है. मान्यता है कि यदि किसी ने निर्जला एकादशी कर ली, तो सभी एकादशियों का पुण्य मिल जाता है. हालांकि हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार दो दिन निर्जला एकादशी है. हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आता है. लेकिन इस बार एकादशी तिथि दो दिन है. यानि 10 और 11 जून दो दिन इसे किया जा सकता (Nirjala Ekadashi on two dates this year) है. लेकिन ज्योतिष की मानें, तो उद्यान के समय एकादशी का महत्व अधिक रहता है. ऐसे में 11 जून को किया गया व्रत ज्यादा श्रेष्ठ फलदाई रहेगा.
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 10 जून, 2022 शुक्रवार सुबह 7:27 बजे से शुरू हुई और दूसरे दिन 11 जून को भी सूर्योदय तिथि में 5:46 तक रहेगी. ज्योतिषाचार्य राजेश्वर के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत 11 जून शनिवार को रखा जाएगा. वैष्णव लोग (जिन्होंने कंठी माला तुलसी लेकर गुरु दीक्षा ली है) उदियात के समय रहने वाली तिथि को मान्य मानते हैं. उसी के अनुसार व्रत आदि करते हैं. उनका व्रत कल रहेगा. निर्जला एकादशी का फल सभी एकादशी में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. ये तक कहा जाता है कि कोई व्यक्ति यदि सभी एकादशी का व्रत नहीं करता और निर्जला एकादशी का व्रत कर लेता है, उसे पूरे वर्ष की एकादशी का फल मिलता है.
पढ़ें:Nirjala Ekadashi 2022: हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ा हुजूम, ऐसे मिलेगा पुण्य