जयपुर.राजधानी जयपुर में मंगलवार को निर्भया स्क्वाड की ओर से खानाबदोश लोगों को कंबल और गर्म कपड़े बांटने का काम किया गया. इसके लिए निर्भया स्क्वाड की अलग-अलग टीम बनाई गई, जिन्होंने शहर में अलग-अलग स्थानों और फुटपाथ पर जिंदगी बसर कर रहे खानाबदोश लोगों को कंबल और गर्म कपड़े बांटे. इसके साथ ही कच्ची बस्ती में भी निर्भया स्क्वाड की ओर से कंबल वितरित किए गए. वहीं ऑपरेशन आवाज के तहत कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके कानून और अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई.
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि एक एनजीओ अपराजिता फाउंडेशन के साथ मिलकर शहर में फुटपाथ पर रह रहे खानाबदोश लोगों को निर्भया स्क्वाड की ओर से कंबल और गर्म कपड़े बांटे गए. इसके साथ ही खानाबदोश लोगों को रैन बसेरे में रहने को कहा गया है. इसके साथ ही कच्ची बस्ती में जाकर गरीब लोगों को कंबल बांटने का काम भी किया गया.