जयपुर.राजधानी में शुक्रवार अलसुबह जेडीए सर्किल पर तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक का जब ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया तो उसमें 104 एमएल शराब की मात्रा पाई गई.
वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए स्कूटी सवार के परिजनों द्वारा आरोपी ऑडी कार चालक के खिलाफ दुर्घटना थाना पूर्व में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. वहीं दुर्घटना थाना पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि आरोपी चालक सिद्धार्थ शर्मा को डिटेन करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी चालक की उम्र 23 वर्ष है और वह होम ऑटोमेशन का बिजनेस किया करता है. आरोपी चालक ने 15 दिन पूर्व ही ऑडी कार खरीदी थी. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर अभी तक नहीं आया है.