राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नटवर सिंह के बयान पर कांग्रेस में सियासत तेज, प्रदेश के विधायक-मंत्रियों ने स्वीकार की ये बात

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बयान पर कांग्रेस में सियासत फिर से तेज हो गई है. जबकि कांग्रेस के मंत्री और विधायकों का मानना है कि राहुल गांधी को ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना चाहिए. क्योंकि गांधी परिवार से कांग्रेस पार्टी जितनी मजबूत हो सकती है उनती किसी से नहीं.

नटवर सिंह के बयान पर कांग्रेस में सियासत तेज

By

Published : Jul 22, 2019, 7:31 PM IST

जयपुर.पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भले ही कांग्रेस छोड़ दी हो, लेकिन अब उन्होंने एक नई बहस देश में छेड़ दी है. उनका मानना है कि अगर गांधी परिवार का कोई सदस्य कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं रहा तो कांग्रेस पार्टी 24 घंटे में बिखर जाएगी.

हालांकि, नटवर सिंह के बयान पर तो कांग्रेस के नेता बोलने से बच रहे हैं, लेकिन विधायक हो या मंत्री सभी एक स्वर में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनें. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि गांधी परिवार का देश और कांग्रेस पार्टी के लिए जितना योगदान है उतना किसी का नहीं है. वहीं, इस मुद्दे पर विधायक कृष्णा पूनिया, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अपने बयान दिए हैं.

नटवर सिंह के बयान पर कांग्रेस में सियासत तेज

हर कांग्रेस नेता ने एक स्वर में एक ही बात कही कि गांधी परिवार खास तौर पर राहुल गांधी ही उनके अध्यक्ष बनें. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने में बड़ा योगदान है. वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी और सीडब्ल्यूसी ही यह तय करेंगे कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details