जयपुर.कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत दी है. जिसमें राज्य में चल रही समर्थन मूल्य पर खरीद में सरसों और चने की तुलाई दोगुनी कर दी है.
सहकारिता विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया है. जिसके बाद राजस्थान में अधिक से अधिक किसानों को समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद का लाभ मिल सकेगा.
आदेश के बाद इसके लिए स्थापित किए गए केंद्रों पर प्रतिदिन अधिकतम 120 किसानों से तुलाई के लिए एसएमएस की संख्या दुगनी कर दी गई है. प्रारंभ में खरीद केंद्र पर अधिकतम 60 किसानों की से तुलाई हो रही थी.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि सरसों और चना के लिए प्रदेश में 799 799 खरीद केंद्र स्वीकृत किए गए हैं. आवश्यकता होने पर इनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा. उनके अनुसार तुलाई की संख्या दुगनी हो जाने से किसानों से शीघ्र खरीद संभव हो पाएगी. साथ ही किसानों को यह सुविधा भी प्रदान की जा रही है कि उन्हें एस एम एस द्वारा केवीएसएस के अधिकतर कार्मिक के नंबर भेजे जा सकें. ताकि वो उनसे संपर्क कर सिद्ध अपनी उपज को बेच सकें.
सहकारिता मंत्री ने बताया कि 6 मई तक सरसों व चने के लिए 4 लाख 62 हजार 623 किसानों ने पंजीयन कराया है. जिनमें से 2 लाख 60 हजार 623 सरसों और 2 लाख 1 हजार 997 चने के हैं. उन्होंने बताया कि 139 केंद्र पर पंजीयन की क्षमता पूर्ण हो चुकी है. जिसके बाद इन केंद्रों की पंजीयन सीमा को 10% बढ़ाया गया है. इस निर्णय से करीब 10000 किसानों को लाभ मिलेगा.
पढ़ें:भाजपा विधायक खटखटा रहे भगवान के द्वार, कोरोना से मुक्ति के लिए कर रहा पदयात्राएं
वहीं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि 17 हजार 118 किसानों से 203.65 करोड रुपये की सरसों और चने की खरीद 6 मई तक की जा चुकी है. उनके अनुसार खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि उपज बेचने के लिए 78 हजार 849 किसानों को एस एम एस द्वारा सूचित किया जा चुका है.