जयपुर. नगर निगम ग्रेटर की 150 वार्डों पर रविवार को मतदान होने जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रचार में अपना पूरा दमखम लगा दिया. एक ओर जहां मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां और रोड शो करते हुए नजर आए तो दूसरी ओर भाजपा के नेता भी नगर निगम ग्रेटर के चुनाव से पहले अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आए.
राजधानी जयपुर के नगर निगम ग्रेटर में शुक्रवार को हर वार्ड में कमोबेश यही स्थिति बनी हुई रही और शाम 5:00 बजे तक नेताओं की रैलियां काफिले के तौर पर निकलती हुई दिखाई दी. हालांकि, प्रचार के अंतिम दिन कोरोना महामारी का डर ना के बराबर दिखा. चाहे नेता हो या उनके समर्थक सभी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए.