जयपुर.सिटी स्टार अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग से 20 लोगों का रेस्क्यू करने का मामला हो, या मुहाना मंडी में फलों की दुकान में लगी भीषण आग को बुझा कर दो व्यक्तियों को बचाने का मामला हो फायर फाइटर्स ने हर जगह अपने फर्ज को निभाया. इसी प्रकार बगरू के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग और हाल ही में महल योजना में एक प्लॉट में लगी आग में फंसे परिवार के 4 लोगों को दुर्घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकालने में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की फायर शाखा ने तत्परता दिखाई, और कोई जनहानि नहीं होने दी. आगजनी की इन घटनाओं में अपनी सजगता और बहादुरी के दम पर जान को जोखिम में डालकर मानव जीवन को बचाने वाले फायर शाखा के 13 फायर फाइटर्स को मंगलवार को सम्मानित (honored 13 fire fighters) किया गया. इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने इन फायर फाइटर्स को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार के पास नाम भेजने की भी बात कही. वहीं निगम कमिश्नर ने फायर शाखा को और मजबूत करने के लिए नए फायर वाहन और इक्विपमेंट खरीदने की घोषणा की.
इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि मानवता के लिए जान जोखिम में डालकर जो कार्य इन फायर फाइटर्स ने किया है, वो काबिले तारीफ है. उन्होंने किसी भी संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को वहां की संपत्ति बताते हुए कहा कि यदि कर्मचारियों को उनके काम के लिए शाबाशी नहीं दी जाए, तो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा कहां से मिलेगी. इन कर्मचारियों से दूसरी शाखा के कर्मचारी भी सीख लेंगे. उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं को रेस्क्यू निगम की फायर टीम ने काबू किया. लेकिन नाम किसी और का हुआ, गैलेंट्री अवॉर्ड किसी और को मिल रहा है. निगम की फायर टीम को उसका रिकॉग्निशन मिलना चाहिए. ऐसे में राज्य सरकार को भी इन फायर फाइटर्स के नाम भेजे जाएंगे. ताकि उनका राज्य स्तरीय सम्मान हो.
इस घटना पर मेयर ने दिया बयानःमुहाना मण्डी में लगी भीषण आग पर काबू पाते हुए वहां फंसे दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर आगजनी स्थल से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था फायर फाइटर्स ने. यहां मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सहायक अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद थे और 9 अग्निशमन वाहनों से आग पर काबू पाया गया था.