जयपुर.नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने साफ कर दिया है कि 65 वर्ष से अधिक के उम्मीदवार को पार्टी टिकट नहीं देगी. इस बार नगर निगम चुनाव में वार्ड बदलकर चुनाव लड़ने जैसे मामलों से भी बचा जाएगा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में निगम चुनाव को लेकर हुई बैठक में यह तय किया गया है. गुरुवार को भी निगम चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चलेगा.
हालांकि, चुनाव के दौरान लिए गए निर्णय कई बार कुछ मामलों में बदले भी जाते हैं. वैसे ही अपवाद स्वरूप मामलों के लिए पार्टी ने प्रदेश समन्वयक समिति के सहारे बीच का रास्ता भी निकाला है. मतलब विशेष परिस्थितियों में यदि ऐसा कोई मामला सामने आया तो इस समिति की अनुमति के बाद ही 65 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को चुनाव भी लड़ाया जाएगा और वार्ड बदलने की इजाजत भी मिलेगी.
पढ़ें-नगर निगम चुनाव: नामांकन के दिन BJP ने किया प्रभारियों के क्षेत्रों में बदलाव, जाने क्यों...
बैठक में प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर, विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, विधायक और पूर्व महापौर अशोक लाहोटी और पूर्व महापौर निर्मल नाहटा आदि मौजूद रहे.
गुरुवार को भी होगी अहम बैठकें
गुरुवार को भी भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौर चलेगा. सुबह 11:00 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों और कोर टीम के नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्र शेखर भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद मंडल वार्ड बैठक आयोजित की जाएगी जो देर शाम तक भाजपा मुख्यालय में चलती रहेगी.
अब्दुल कलाम की जयंती पर अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा प्रतिभा सम्मान समारोह
15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 8वीं जयंती के मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह बारां जिला के किशनगंज स्थित भारत माता कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मस्जिद मलिक कमांडो की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी भी शामिल होंगे. समारोह में सांसद सीपी जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, चंद्रकांता मेघवाल, अजमेर दरगाह कमेटी चेयरमैन अमीन पठान के साथ ही मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एस एम अकरम भी शामिल होंगे.