जयपुर.लगातार सुर्खियों में बनी मिसेज इंडिया राजस्थान प्रियंका चौधरी (Mrs. India Rajasthan) को व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है, लेकिन प्रियंका चौधरी की जिंदगी से जुड़े कई अनछुए किस्से धीरे-धीरे ही सामने आ रहे हैं. एक दिलचस्प जानकारी जो सामने आई है कि प्रियंका चौधरी का बाल विवाह (Child Marriage) हुआ था. ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की प्रथा (Child Marriage Tradition) के चलते प्रियंका चौधरी की शादी भी बालिग होने से पहले ही करवा दी गई थी.
प्रियंका चौधरी का जन्म टोंक जिले के पीपलू गांव में एक ग्रामीण परिवेश के सामान्य परिवार में हुआ. उसने गांव के ही सरकारी स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की. समय बीतने के साथ ही बाल विवाह की प्रथा के चलते प्रियंका की शादी भी बालिग होने से पहले ही करवा दी गई. शादी के बाद ही प्रियंका चौधरी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. जिसके साथ उसका बाल विवाह हुआ था, उसे सिर्फ इस कारण के चलते छोड़ दिया कि वह व्यक्ति सिर्फ अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान देता था.
पढ़ें:पाकिस्तान की साजिश : ISI की हसीनाओं के जाल में फंसा जैसलमेर का युवक, कर दी खुफिया जानकारी लीक!
उसके बाद प्रियंका चौधरी की एक पुलिस कांस्टेबल से दूसरी शादी हुई और कांस्टेबल की भी यह दूसरी शादी थी. इसके बाद प्रियंका ने एलएलबी की पढ़ाई की और फिर अपने पति के साथ रहने के लिए टोंक से जयपुर आ गई. गांव की सामान्य जिंदगी से शहर की चकाचौंध में आई प्रियंका तमाम पाबंदियों को तोड़कर ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार थी. इन सबके बीच धीरे-धीरे प्रियंका के शौक और खर्चे बढ़ते चले गए और उनको पूरा करने के लिए प्रियंका चौधरी ने गुनाह का रास्ता चुना और अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए व्यापारी को अपने प्रेमजाल में फंसाया.