राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम करने की मांग

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर सरकारी स्कूल का नामकरण करने की मांग सांसद सांसद रामचरण बोहरा ने की है. सांसद ने इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

Chief Minister Ashok Gehlot, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Jul 10, 2020, 10:35 PM IST

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर सरकारी स्कूल का नामकरण करने की मांग की है. पत्र के जरिए बोहरा ने सांगानेर जयसिंहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर रखे जाने का आग्रह किया है.

रामचरण बोहरा ने अपने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री को लिखा कि 2 मई 2020 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल आशुतोष शर्मा बगरू विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुरा में निवास करते थे. इसी के साथ उन्होंने लिखा कि आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वो शहीद हो गए और पूरे देश का नाम उन्होंने रोशन किया है. ऐसे में शहीदों की शहादत पर स्थानीय विद्यालयों का नामकरण किया जाना चाहिए, जिससे नई पीढ़ी को उनके बलिदान से प्रेरणा मिलती रहे.

पढ़ें-बीजेपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा में लगाया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

रामचरण बोहरा ने शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा राजकीय उच्च विद्यालय जयसिंह पुरा सांगानेर के नामांतरण का सुझाव भी दिया और यह भी लिखा कि ऐसा किए जाने पर युवा पीढ़ी को उनके बलिदान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details