जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर सरकारी स्कूल का नामकरण करने की मांग की है. पत्र के जरिए बोहरा ने सांगानेर जयसिंहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर रखे जाने का आग्रह किया है.
रामचरण बोहरा ने अपने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री को लिखा कि 2 मई 2020 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल आशुतोष शर्मा बगरू विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुरा में निवास करते थे. इसी के साथ उन्होंने लिखा कि आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वो शहीद हो गए और पूरे देश का नाम उन्होंने रोशन किया है. ऐसे में शहीदों की शहादत पर स्थानीय विद्यालयों का नामकरण किया जाना चाहिए, जिससे नई पीढ़ी को उनके बलिदान से प्रेरणा मिलती रहे.