जयपुर.लोकसभा में 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट (Central Government Budget Session 2022) पेश करने वाली है. इस आम बजट से राजस्थान को भी काफी उम्मीदें हैं. खास तौर पर भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena On Budget Session 2022) का मानना है कि केंद्र के इस बजट से राजस्थान में पेयजल से जुड़ी सबसे बड़ी योजना ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (Eastern Rajasthan Canal Project) के लिए कुछ फंडिंग की जाए. वही आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधरे इसके लिए भी केंद्रीय बजट में उपयुक्त प्रावधान किया जाए.
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार केंद्रीय बजट (Central Government Budget) से हर आम इंसान को उम्मीद है. इस बजट में राजस्थान के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ खास सौगात निकल कर आए. जनजाति क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए कम से कम दो बड़ी यूनिवर्सिटी की सौगात भी दी जाए. मीणा के अनुसार राजस्थान में पेयजल की समस्या काफी गंभीर है और ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (Eastern Rajasthan Canal Project) जो कि 13 जिलों के पेयजल से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है उसको लेकर कुछ खास प्रावधान केंद्रीय बजट में किया जाना चाहिए.
Budget Session 2022 : ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर हो प्रावधान, जनजाति क्षेत्रों में मिले बड़ी यूनिवर्सिटी- किरोड़ी मीणा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को आम बजट (Central Government Budget Session 2022) पेश करेंगी. इस बजट से राजस्थान के लोगों को काफी उम्मीदें है. राज्यसभा सासंद मीणा ने राज्य में पेयजल से जुड़ी सबसे बड़ी योजना ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (Eastern Rajasthan Canal Project) के लिए कुछ फंडिंग की मांग भी की है.
सांसद किरोड़ी लाल मीणा
पढ़ें: Budget Session 2022: पीएम मोदी बोले- सभी राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा करें
मीणा के अनुसार आज राजस्थान में सौर एनर्जी के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है. ऐसे में केंद्र सरकार को भी चाहिए कि आम बजट में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में राजस्थान के लिए कुछ प्रावधान और सौगातें दी जाना चाहिए. इस आम बजट से राज्य के लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद हैं. अब देखना होगा कि केंद्र का बजट लोगों की कितनी उम्मीदों को पूरा कर पाता है.