जयपुर: राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से शनिवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए तीन महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग की. कल्ला से मुलाकात करने के बाद दिया कुमारी ने कहा कि जब से लॉकडाउन लगा है प्रदेश के लोगों की आर्थिक हालत खराब है.
उन्होंने कहा कि लोगों के काम धंधे बंद हैं. ऐसे में वो इस स्थिति में नहीं हैं कि बिजली के बिलों का भुगतान कर सकें. ऐसे में राज्य सरकार को बिजली के बिल माफ करके जनता को राहत देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 31 मई के बाद विभाग की ओर से बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने पर पेनल्टी लगाने के आदेश दिये हैं, ये तो पहले से परेशान जनता के साथ कुठाराघात होगा.