जालोर.नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जालोर पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट करके जालोर पुलिस और एसपी हिम्मत अभिलाष टांक की शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बेनीवाल ने जालोर पुलिस पर लगाए अवैध वसूली के आरोप उन्होंने मुख्यमंत्री को किए ट्वीट में बताया कि कोरोना वायरस के चलते महामारी फैल रही है. देश में केंद्र सरकार ने एतिहातन पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है, जिसके कारण गुजरात से राजस्थान आ रहे प्रवासियों से गुजरात बॉर्डर नेनावा में लगाये गए नाके पर अवैध वसूली की गई है.
यह भी पढ़ेंःCorona virus Effect: 328 टीमें बनाकर किया सर्वे, 81 लोगों को किया आइसोलेट
उन्होंने बताया कि देश में लगे लॉक डाउन से अनभिज्ञता रखने वाले लोग बॉर्डर पर आ गए थे. ऐसे में पहले तो उनको रोका गया, बाद में प्रति वाहन 5 से 10 हजार लेकर उनको आगे जाने दिया गया. ऐसे में कोरोना जैसी महामारी में भी पुलिस आम जनता से खुलेआम वसूली कर रही है. ऐसे में जालोर पुलिस पर से कार्रवाई की मांग की है.
विवादों में रहे है एसपी टांक...
जानकारी के अनुसार जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक पिछले काफी समय से विवादों में रहे हैं. पहले जालोर दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. उसके बाद गुजरात के कांग्रेस नेता को 50 लाख लेकर एनडीपीएस के मामले में जेल में डाल दिया था. उस मामले में नेता की जमानत होने के बाद मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. इस मामले में दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर रखा है. वहीं शिकायत की विभागीय जांच गुड़ामालानी सीओ देवाराम कर रहे हैं.