जयपुर.इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड और अन्य दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए खुद भी डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. कालाबाजारी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही है. जयपुर पुलिस अब तक 12 से अधिक कालाबाजारी करने वालों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया, यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कुछ लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन, अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य दवाइयों की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. जयपुर पुलिस ने आठ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम देते हुए इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल में बेड दिलवाने की कालाबाजारी करने वाले लोगों का पर्दाफाश किया है. ताज्जुब की बात यह है, गिरफ्त में आए आरोपियों में अधिकतर अस्पताल के ही कर्मचारी शामिल हैं. इतना ही नहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक सरकारी चिकित्सक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.