राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जाते हुए मौसम की बारिश बनी आफत, 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

राजस्थान प्रदेश में जाते हुए मौसम की बारिश आफत बन चुकी है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिसके चलते कोटा बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं.

जयपुर, मौसम विभाग, Monsoon floated, Alert issued

By

Published : Sep 15, 2019, 1:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते कोटा बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इसके अलावा चंबल नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे निचले गावों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री ने PM को लिखा पत्र, खाद्य सुरक्षा योजना के सभी पात्रों को 'आयुष्मान भारत योजना' में शामिल करने की मांग

कोटा के साथ टोंक, बांसवाड़ा, झालावाड़ और बूंदी में भी हालात बेकाबू हैं. एसडीआरफ की टीम लगातार रेस्क्यू में लगी है. वहीं अगर बात की जाए बीसलपुर बांध की तो पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार बीसलपुर बांध पूरा भर चुका है जिसे देखते हुए बांध का गेट खोलकर पानी की निकासी की जा राही है.

जयपुर में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ ,राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ ,कोटा, बूंदी, झालावाड़ ,बारां, सवाई माधोपुर, और टोंक सहित कई इलाको में आगमी 24 घंटे के लिए भारी बारिश के आसार हैं जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि इनमें से कई जिलों में अभी भी हालात बेकाबू बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details