जयपुर.चंदवाजी थाना इलाके में युवक की हत्या के मामले में चल रही ट्रायल में अजीबो गरीब वाक्या हुआ है. हत्या के मामले में सुनवाई के (Monkey took away the evidence of murder case in Jaipur) दौरान कोर्ट ने सबूत मांगे तो पुलिस ने कहा कि चाकू सहित अन्य 13 जब्त सामान बंदर ले गए. इस मामले में थाना पुलिस ने रोजनामचे में भी रिपोर्ट दी है. अब लोक अभियोजक ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक सहित अन्य आलाधिकारियों को पत्र लिखकर स्थिति साफ करने की गुहार की है. इसी के साथ कोर्ट में भी मामले की सुनवाई रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है.
चंदवाजी थाना इलाके के शशिकांत शर्मा हत्या मामले में एडीजे कोर्ट क्रम 1 में सुनवाई चल रही है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 दिन बाद चंदवाजी के ही राहुल कंडेरा और मोहनलाल कंडेरा को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था. इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में काम लिए चाकू सहित कई सामान जब्त किए थे. जब कोर्ट में चल रही ट्रायल के दौरान जब्त आर्टिकल पेश करने के आदेश मिले, तब पुलिस ने कोर्ट में लिखित में जवाब देकर कहा कि चाकू और सारे जब्त आर्टिकल बंदर ले गए. इस संबंध में 2016 में ही रोजनामचे में रपट भी डाल रखी है.