जयपुर.दक्षिण अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत को फतह कर कीर्तिमान रचने वाली जयपुर की बहू मोनिका रविवार को पिंकसिटी पहुंची. जहां उनका एयरपोर्ट से लेकर गांव तक जुलूस के रूप में भव्य स्वागत किया गया. मोनिका ने 22 घंटे में ही दक्षिण अफ्रीका के 19 हजार 340 फीट ऊंचे पर्वत किलिमंजारो को फतह कर दिया था, जिसकी चढ़ाई में अमूमन एक सप्ताह का समय लगता है.
राजस्थान की मोनिका ने रचा इतिहास, मौजमाबाद की रहने वाली मोनिका बैरवा ने वह कर दिखाया जो आज तक राजस्थान की किसी भी महिला ने नहीं किया. मोनिका ने महज 22 घंटे में ही दक्षिण अफ्रीका के 19 हजार 340 फीट ऊंचे पर्वत किलिमंजारो को फतह कर कीर्तिमान स्थापित किया. इसके साथ ही दुनिया के सात सबसे ऊंचे पर्वत में से चौथे किलिमंजारो की 22 घण्टे में चढ़ाई पूरी की. जिसके इतिहास रचने के बाद पहली बार मोनिका जयपुर पहुंची. जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
पढ़ें- प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पर फंसा पेच, 40 दिन से खाली है प्रदेशाध्यक्ष का पद
प्रदेश की शान माने जाने वाली राजस्थानी पगड़ी को आपने लड़कों के स्वागत करते हुए बहुत देखे होंगे. लेकिन जयपुर की बहू ने एक ऐसा काम कर दिखाया है, कि उनके परिवार के साथ ही रिश्तेदार और शुभचिंतकों ने रविवार को मोनिका का स्वागत साफा बांधकर किया. मोनिका बैरवा ने दक्षिण अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत की चढ़ाई महज 22 घंटे में पूरी करने के साथ ही राजस्थान के लिए कीर्तिमान स्थापित किया है. ऐसे में राजधानी पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव तक खुली जीप में जुलूस निकाला गया.